आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, कर सकते हैं लॉकडाउन बढ़ाने की कर सकते हैं घोषणा

आज  सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, कर सकते हैं लॉकडाउन बढ़ाने की कर सकते हैं घोषणा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वे इस दौरान लॉकडाउन बढ़ाने की घोषिणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। बैठक के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला ले लिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव पर चर्चा की थी। हम इस फैसले में उनके साथ हैं।