Breaking News - महिला लैब टेक्नीशियन सहित 6 संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
भिलाईनगर। जिले में आज दोपहर प्राप्त रिपोर्ट में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें दो स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मरीज शामिल है। सभी मरीजों को ट्रेस कर कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।
शासकीय क्वॉरेंटाइन सेंटर सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 एवं जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज 6 मरीजों के संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 54 वर्षीय न्यू खुर्सीपार निवासी रायपुर के एक पैथोलॉजी लैब में कार्यरत बुजुर्ग हैं। जिनका 18 जुलाई को एम एम आई हॉस्पिटल में सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है ।दूसरे स्वास्थ्य कर्मी में लैब टेक्नीशियन 30 वर्षीय महिला मरीज जो बोरसी दुर्ग में निवासरत है। शनिचरी बाजार आपा पारा दुर्ग से एक पुरुष संक्रमित पाया गया है। न्यू खुर्सीपार भिलाई शिव मंदिर के पास से एक युवक पॉजिटिव मिला है। कोहका आर्यनगर नगर भिलाई से एक महिला एवं एक पुरुष पॉजिटिव पाया गया है।