अगर आप भी बेवजह कर रहे हैं हैण्ड सेनेटाइजर का उपयोग, तो ये खबर आपके लिए है...
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेनेटाइजर के इस्तेमाल को लेकर एक एडवायजरी जारी की है। जिसमें बेवजह सेनेटाइजर के इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि अपने आप को कोरोना से बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें, बार-बार गर्म पानी पिएं और अपने हाथों को धोते रहें और बेवजह सैनिटाइज़र का उपयोग न करें। उन्होंने कहाकि सैनिटाइजर का बहचत ज्यादा प्रयोग इंसान के लिए काफी नुकसानदायक भी हो सकता है। इसलिए इसका संभलकर प्रयोग करें।सेनेटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल स्किन को खराब करने के साथ कई तरह के चर्म रोग भी पैदा कर सकता है। इसलिए इसे संभलकर और सोच समझकर इस्तेमाल करें।