एएसआई को सिंघम बनना पड़ा भारी, लगा इतना जुर्माना
दमोह। जिले के नरसिंहपुर में एक एएसआई को सिंघम बनना महंगा पड़ गया। दरअसल ये एएसआई सिंघम फिल्म में अजय देवगन की तरह स्टंट करने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद नरसिंहपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज यादव पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में वो इस तरह का काम न करे। सब-इंस्पेक्टर का पूरा कारनामा रिकार्ड कर लिया गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और कार्रवाई की। इनका कहना है कि इससे युवाओं के बीच गलत संदेश जाता है।