राम मंदिर भूमिपूजन के ठीक पहले आया ओवैसी का ट्विट, कहा - ... बाबरी जिंदा है

राम मंदिर भूमिपूजन के ठीक पहले आया ओवैसी का ट्विट, कहा - ... बाबरी जिंदा है

अयोध्या। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करेंगे। भव्य राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले सुबह-सुबह AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट किया है। ओवैसी ने ट्वीट में लिखा है, ''बाबरी मस्जिद थी और रहेगी। इशांअल्लाह.'' इसके साथ ही उन्होंने बाबरी मस्जिद और बाबरी मस्जिद के विध्वंस की एक-एक तस्वीर भी शेयर की है।

बता दें, 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने विवादित राम मंदिर- बाबरी मस्जिद भूमि को लेकर अपना फैसला सुनाया था। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन राम लला को सौंप दिया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में पांच एकड़ की जमीन दी जाए।