मानव संसाधन विकास मंत्रालय अब जाना जाएगा इस नाम से .... मोदी सरकार ने लिया ये फैसला

मानव संसाधन विकास मंत्रालय अब जाना जाएगा इस नाम से .... मोदी सरकार ने लिया ये फैसला

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी दे दी है। शिक्षा मंत्रालय ने उच्च शिक्षा के लिए एक ही रेगुलेटरी बॉडी नेशनल हायर एजुकेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी (एनएचईआरए) या हायर एजुकेशन कमिशन ऑफ इंडिया तय किया है। इस फैसले के बाद यूजीसी व एचआरडी खत्म हो गया है। आज इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया था कि मंत्रालय का मौजूदा नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय कर दिया जाए। इस प्रस्ताव पर मोदी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। अब पूरे उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए एक ही रेगुलेटरी बॉडी होगी, ताकि शिक्षा क्षेत्र में अव्यवस्था को खत्म किया जा सके।