पूर्व सीएम की हालत अब भी चिंताजनक, होश में लाने के लिए किया जा रहा यह उपाय
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल डॉ. संदीप दवे के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम उनके उपचार में जुटी हुई है। जोगी इस वक्त कोमा में हैं और उनकी दिमाग की गतिविधियां पूरी तरह बंद हैं। जोगी को वापस होस में लाने के लिए ऑडियोथेरेपी का सहारा लिया जा रहा है। उन्हें उनका पसंदीदा गीत हेडफोन के माध्यम से सुनाया जा रहा है, ताकि उनके दिमाग में कुछ गतिविधि हो। इस वक्त वे शहर के नारायणा अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि उनका बीपी और पल्स मेनटेन है, लेकिन दिमागी गतिविधियां नहीं के बराबर हैं। उन्हें होश में लाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि जोगी पिछले चार दिनों से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार की सुबह उनकी स्वांस नली में गंगा इमली का बीज फंस गया था। इसके बाद वे बेहोश हो गए थे।