कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्यारी बिटिया ने भी बढ़ाया हाथ, गुल्लक की राशि दी सीएम रिलीफ फंड में
दुर्ग। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन दिनों पूरा देश एकजुट दिखाई दे रहा है। देश के बड़े उद्योगपतियों से लेकर आमजन तक अपने स्तर पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने यथासंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच दुर्ग की बीटिया आरोही ने भी इस लड़ाई में अपना योगदान दिया।
जिले के सेवाभावी नागरिक विकास जायसवाल की बेटी आरोही जायसवाल ने आज अपने गुल्लक में जमा की हुई 2900 रूपए की राशि एएसपी रोहित झा के माध्यम से सीएम रिलीफ फंड में दी।