संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए भिलाई चेम्बर आया सामने

संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए भिलाई चेम्बर आया सामने
संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए भिलाई चेम्बर आया सामने

भिलाई नगर। संकट की इस घड़ी में भिलाई चेम्बर ऑफ कामर्स द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए पहल की गई है। चेम्बर द्वारा राशन वितरण कर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। चेम्बर के अजय भसीन ने बताया कि संगठन द्वारा पूर्व में एक हजार लोगों को राशन वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चेम्बर के सभी सदस्य मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दे रहे हैं। 

भिलाई उद्योग चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष महेश बंसल ने भी इस पुनीत कार्य के लिए सहयोग राशि प्रदान करते हुए सभी चेम्बर पदाधिकारियों का इस पुनीत कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में गरीब, निराश्रितों परिवारों को राशन वितरण कर भिलाई चैम्बर मानवता का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।  प्रदेश उपाध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने बताया कि, परिस्थितियों को देखते हुए हमने अपने वितरण के दायरे को दूर दराज क्षेत्रो की तरफ भी बढ़ा दिया है।