प्रदेश में आज फिर सामने आए 31 मरीज, इस अकेले जिले से मिले 26 संक्रमित

प्रदेश में आज फिर सामने आए 31 मरीज, इस अकेले जिले से मिले 26 संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आ रही। प्रदेश में 31 नए मरीजों की पहचान की गयी है। मुंगेली से 26, धमतरी से 02, राजनांदगांव ,बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1, मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 216 है। छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर के जानकारी दी है। 

31 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला मुंगेली से 26, धमतरी से 02, राजनांदगांव ,बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1,मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 216 है। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks

— Health Department CG (@HealthCgGov) May 25, 2020