कचरा मुक्त शहरों की घोषणा, 5 स्टार रेटिंग के साथ अंबिकापुर को मिला देश में प्रथम स्थान
बिलासपुर। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने कचरा मुक्त शहरों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके तहत देश के छह शहरों को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इनमें छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, गुजरात का राजकोट और सूरत, कर्नाटक का मैसूर, महाराष्ट्र का नवी मुंबई और मध्य प्रदेश का इंदौर शहर शामिल है।इन सभी शहरों को अम्बिकापुर पीछे छोड़ दिया है। इन शहरों में अम्बिकापुर को नम्बर वन है। बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग के लिए गौरव की बात है कि सम्भाग के बिलासपुर व रायगढ़ नगर निगम को थ्री स्टार रेटिंग मिला है।
दिल्ली: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के रिजल्ट की घोषणा की जिसमें छत्तीसगढ़ से अंबिकापुर, गुजरात से राजकोट, कर्नाटक से मैसूर, मध्य प्रदेश से इंदौर और महाराष्ट्र से नवी मुंबई को 5-स्टार रेटिंग दी गई है। pic.twitter.com/LKs4DHFlqQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2020
इस पर था जोर
स्टार रेटिंग के पैमाने स्वच्छ भारत मिशन योजना में शहरों में विकसित स्टार-रेटिंग के तहत शहरों की रैटिंग कई कार्यों के आधार पर किया गया है।यह सभी काम स्वच्छता संकेतकों पर आधारित है। इसके तहत कचरे का संग्रहण, थोक उत्पादक अनुपालन, स्रोत पर कचरे का पृथक्करण, कचरे का वैज्ञानिक प्रसंस्करण, वैज्ञानिक तरीके से भूमि का भराव, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, निर्माण और ध्वस्तीकरण गतिविधियों का प्रबंधन, डंप रेमेडिएशन और नागरिक शिकायत समाधान प्रणाली शामिल है।