कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हुई बैठक, सोनिया गांधी ने लॉकडाउन को लेकर कहा ये...
नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें अंतरिम अध्यक्ष सदस्यों से मुखातिब हुईं। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए स्थिर और विश्वसनीय जांच का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों को हरसंभव सहयोग की जरूरत है। सोनिया गांधी ने कहा कि लॉकडाउन जरूरी है, लेकिन इसे बिना तैयारी लागू करने से लाखों प्रवासी मजदूरों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है।
बैठक में सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, पी. चिदंबरम, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अधिरंजन चौधरी, पीएल पुनिया, रणदीप सुरजेवाला, रघुवीर मीणा, रजनी पाटिल, अंबिका सोनी, रोहन गुप्ता, केसी वेणुगोपाल राव, ओमान चांडी, आरपीएन सिंह, लालजी देसाई, श्रीनिवास बीवी, मोतीलाल वोरा, जितिन प्रसाद जैसे नेता शामिल रहे।
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस खरतनाक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1965 पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल 24 घंटों में कोरोना वायरस के 400 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।