कोरोना के देश में अब तक 2 हजार 657 मामले, ऑपरेशन मरकज को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों के भी संक्रमित होने की आशंका

कोरोना के देश में अब तक 2 हजार 657 मामले, ऑपरेशन मरकज को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों के भी संक्रमित होने की आशंका

नई दिल्ली। निजामुद्दीन में मरकज से तब्लीगी जमात के लोगों को निकालने के ऑपरेशन में लगे जवानों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन जवानों की संख्या 14 है। इनके संक्रमित होने की आशंका है। इसलिए यह ऐहतियाती कदम उठाया गया है। जवान 30 और 31 मार्च को मरकज की इमारत में ठहरे दो हजार लोगों को निकालने के ऑपरेशन में लगे थे। सरकार ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर कड़े कदम उठाए हैं।

केंद्र ने तब्लीगी जमात के 960 विदेशी सदस्यों को ब्लैक लिस्ट कर उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं। इनमें 379 इंडोनेशियाई, 110 बांग्लदेशी, 9 ब्रिटिश, 4 अमेरिकी, 6 चीन के और 3 फ्रांस के नागरिक हैं। इस बीच, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने फैसला लिया है कि ड्यूटी कर रही पुलिस पर हमला करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

देश में कोरोना के मामलों की संख्या शुक्रवार को 2 हजार 657 हो गई है। आज 98 नए मामले सामने आए हैं। इनमें उत्तरप्रदेश में 44, राजस्थान में 21, आंध्रप्रदेश में 12, हरियाणा में 8, गुजरात में 7, दिल्ली में 2, साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 मरीज मिला है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार 657 हो गई है। 191 लोग ठीक हुए हैं और 73 की मौत हुई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 301 है। इनमें से 2 हजार 88 का इलाज चल रहा है। 156 ठीक हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश और राजस्थान में जो 65 लोग आज संक्रमित मिले हैं उनमें से 63 दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे थे।