जय व्यापार पैनल का धुआंधार प्रचार जारी, व्यापारियों का मिल रहा जोरदार समर्थन
रायपुर के प्रमुख बाजारों में जय व्यापार पैनल का दौरा
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के आगामी चुनाव के लिए जय व्यापार पैनल का धुआंधार प्रचार जारी है। इस क्रम में पैनल के प्रत्याशियों द्वारा राजधानी रायपुर के बंजारी बाजार, एमजी रोड, होजियरी मार्केट एवं टिम्बर मार्केट का दौरा कर व्यापारी साथियों से भेंट की। इस दौरान उपस्थित व्यापारी साथियों ने मौजूदा हालात में व्यापार संबंधी हो रही परेशानियों से पैनल के सदस्यों को अवगत कराया। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि व्यापाऱ हित के लिए चेम्बर का प्रतिनिधित्व कर्मठ और सशक्त हाथों में होना जरूरी है। जय व्यापार पैनल व्यापार हित के लिए एक सशक्त पैनल है और ये हमेशा व्यापारी साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है।
बैठक में जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने जय व्यापार का नारा देते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता व्यापार औऱ व्यापारी भाइयों का हित है। आज भी ऐसी कई समस्याएं हैं जिनसे हमारे सभी साथी रूबरू हो रहे हैं, हम सभी मिलकर इसके निराकरण के लिए प्रयास करेंगे। कोविड काल के दौरान भी हमारे सभी साथियों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी थी, लेकिन सभी की एकजुटता से हमने इसे मात देते हुए स्वयं को दबाव से मुक्त रखा। अब समय आ गया है कि सही का चुनाव कर हम सब व्यापार हित में एक बड़ा फैसला लें। इस दौरान महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन ने भी सभी व्यापारियों से अपील की है कि कोविडकाल ने व्यापार जगत के सामने कई समस्याएं खड़ी कर दी हैं, इसलिए इस चुनाव के दौर में सभी के लिए यह जरूरी है कि वे सही और सशक्त का चुनाव करें। इस दौरान सभी व्यापारियों ने एक स्वर में जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने की घोषणा की। बैठक के दौरान मुख्य रूप से विजय पटेल, प्रवीण पटेल, ईश्वर पटेल, नीलेश मूंदड़ा, विनय सिंह, कांति पटेल, सौम्य जैन, मुकेश मिश्रा, जुग्नू भाई, राकेश राघवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी साथी उपस्थित थे।