बालाघाट के रास्ते प्रदेश में दाखिल हो चुका टिड्डियों का दल, प्रशासन की ये है तैयारी

बालाघाट के रास्ते प्रदेश में दाखिल हो चुका टिड्डियों का दल, प्रशासन की ये है तैयारी

कवर्धा। मध्यप्रदेश के बालाघाट के रास्ते टिड्डियों का एक दल बीते दिन प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर चुका है। फिलहाल जिला प्रशासन अपने स्तर पर इन्हें भगाने का प्रयास कर रही है। टिड्डियों को भगाने के लिए 6 फायर ब्रिगेड की मदद से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। कृषि विभाग के अफसर आरएन पांडेय ने बताया कि खारा के जंगल के 5 किलोमीटर के एरिया में टिड्डियों का कब्जा है।

मंगलवार की शाम टिड्डियों का एक दल मध्यप्रदेश के बालाघाट से छत्तीसगढ़ के खारा के जंगल के नचनिया गांव के आसपास अपना कब्जा जमाए हुए हैं, जिसे भगाने के लिए काम किया जा रहा है। मंगलवार की शाम टिड्डियों का एक दल बालाघाट के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हुआ है, जो कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत वनांचल नचनिया गांव के आसपास लगभग 5 किलोमीटर के क्षेत्र में अपना डेरा जमाए हुए हैं। इन्हें भगाने के लिए कृषि विभाग की टीम सुबह 4 बजे से लगी हुई है।

इस ऑपरेशन में 6 फायर ब्रिगेड की मदद से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही ट्रैक्टर के साइलेंसर को निकालकर उससे आवाज किया जा रहा है, डीजे साउंड से भी शोरगुल किया जा रहा है, ताकि टिड्डियों को यहां से भगाया जा सके।