छत्तीसगढ़ में दो न्यूज पोर्टल के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, ये है मामला...

छत्तीसगढ़ में दो न्यूज पोर्टल के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, ये है मामला...

कोरबा। जिला पुलिस द्वारा धारा 144 और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में छत्तीसगढ़ वैभव एवं सीजी मेट्रो न्यूज पोर्टल के संपादकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।  दोनो संपादकों द्वारा कोरोना प्रोटोक़ल का उल्लंघन करते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना की गई। दोनों ही संपादकों के खिलाफ अलग- अलग थानों में धारा 188 भादवि तथा धारा 03 महामारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 14  अप्रैल को छत्तीसगढ़ वैभव के संपादक द्वारा कोविड 19 वायरस के संबंध में व्हाट्एसप पर भ्रामक एवं फेक न्यूज प्रसारित किया गया था। जिसके अनुसार कटघोरा में 565 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार काफी बढ़ सकते हैं मरीज 21 एम्बुलेंस तैयार शीर्षक के समाचार में यह बताया गया कि मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। जिसके चलते प्रशासन ने कटघोरा में 21 एम्ब्लुेंस को बुलाकर रख लिया है। 

इसी प्रकार सीजी मेट्रो न्यूज पोर्टल के माध्यम से मनोज कुमार साहू द्वारा क्वारेंटाइन में रखी गई महिला की मौत कोरबा जिला अस्पताल का मामला स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प नामक शीर्षक से भ्रामक एवं फेक न्यूज प्रसारित किया गया था। 

इन भ्रामक खबरों के चलते एक ओर जनता में संशय की स्थिति निर्मित होने लगी तो वहीं अधिकारियों के पास वरिष्ठ कार्यालयों एवं अन्य कई जगहों से भी प्रश्न पूछे जाने लगे। जिसके बाद न्यूज पोर्टल में प्रकाशित फेक न्यूज को काफी बढ़ा चढ़ाकर पोस्ट कर वायरल करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा से प्राप्त लिखित प्रतिवेदन एवं जांच के आधार पर छत्तीसगढ़ वैभव के संपादक के विरूद्ध थाना कटघोरा एवं सीजी मेट्रो न्यूज पोर्टल के मनोज कुमार साहू के विरूद्ध पुलिस सहायता केंद्र रामपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।