सीएम निवास तक पहुंचा कोरोना, सुरक्षाकर्मी निकला पॉजीटिव !

सीएम निवास तक पहुंचा कोरोना, सुरक्षाकर्मी निकला पॉजीटिव !

रायपुर। राजधानी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निवास में एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में किसी प्रकार का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बावजूद इसके संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री निवास में सेनेटाइजेशन शुरू कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निवास तक में अब कोरोना ने दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री निवास में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जो सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिला है, उसकी ड्यूटी निवास के मुख्य द्वार पर होती है।