देश में अब तक कोरोना के 2900 से अधिक मामले, 30 प्रतिशत तबलीगी जमातियों से जुड़े

देश में अब तक कोरोना के 2900 से अधिक मामले, 30  प्रतिशत तबलीगी जमातियों से जुड़े

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पूरे देश में अभी तक इस महामारी के 2902 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 68 लोगों की मौत हुई है, 183 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े 1023 कोरोना मरीज सामने आए हैं। अब तक सामने आए 30 फीसदी मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के नौ फीसदी मरीज 0-20 साल की आयु के हैं। 42 फीसदी मरीज 21-40 वर्ष की आयु के हैं, 33 फीसदी मामले 41-60 वर्ष की आयु के हैं, और 17 फीसदी मरीज 60 वर्ष की आयु से ज्यादा है। अब तक देशभर में 2,902 COVID19 के पॉजिटिव केस आए हैं। शुक्रवार से अब तक 601 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, 12 मौतें भी हुई हैं। अब तक 68 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। 183 मरीज इस दौरान ठीक हुए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘कोविड-19’ के 58 मरीजों की हालत नाजुक है, वे केरल, मध्य प्रदेश और दिल्ली में हैं। दूसरे देशों की तुलना में भारत में COVID-19 मामलों में वृद्धि दर कम है। जिन 17 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े COVID-19 के मामले सामने आए हैं, वहां विशेष तौर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया चलाई जा रही है। घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन COVID-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जागरूकता की जरूरत है। हम COVID-19 की टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई सभी को मिलकर लड़नी है। इसके लिए खास एडवाइजरी जारी करते हुए सभी को मुंह ढकने की सलाह दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि तबलीगी जमात के 22 हजार सदस्यों और उनके संपर्कों का पता चला है, उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है।