कोरोना के बीच छत्तीसगढ़ में आक्रमण कर सकता है ये दल, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा से कर सकते हैं प्रवेश

अंबिकापुर। फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल का अगला अटैक छत्तीसगढ़ में हो सकता है।केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केंद्र ने छत्तीसगढ़ राज्य को पहले से ही सतर्क कर दिया है। संचालक कृषि को सूचना देकर टिड्डी दल के आक्रमण से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता जताई गई है। यदि छत्तीसगढ़ में टिड्डी दल का आक्रमण हुआ तो वर्तमान सीजन की फसल पूरी तरह से नष्ट होने की संभावना है। टिड्डी दल द्वारा राजस्थान, गुजरात में बड़े रकबे की खेती को चौपट कर किसानों को तगड़ा झटका दिया गया है।
भारत सरकार के कृषि और किसान मंत्रालय से सम्बद्ध केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केंद्र द्वारा कृषि विभाग को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है। जिसमें बताया गया है कि राजस्थान से होते हुए टिड्डी दल मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र तक पहुंच चुका है। छतीसगढ़ की सीमाएं दोनों राज्यों से लगी हुई है, इसलिए भविष्य में टिड्डी दल दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों से होते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर सकता है। इससे बचाव के लिए जानकारी भी प्रेषित की गई है। कीटनाशकों के समय पूर्व उपयोग से टिड्डी दल के आक्रमण से बचा जा सकता है।