कोरोना संकट के बीच यहां शराब की होम डिलिवरी की तैयारी, पढ़ें ये खबर...

कोरोना संकट के बीच यहां शराब की होम डिलिवरी की तैयारी,  पढ़ें ये खबर...

दुबई। कोरोना संकट के बीच दुबई के दो प्रमुख शराब वितरकों ने बीयर और शराब की घर पर डिलीवरी करने की पेशकश दी है। मार्केट अध्ययन फर्म यूरोमॉनिटर इंटरनेशनल की विश्लेषक राबिया यास्मीन ने कहा कि इस सेक्टर में लग्जरी होटल और बार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और इसका शराब की खपत पर सीधा असर पड़ा है। दुबई में चौबीसों घंटे का लॉकडाउन है, इस कारण लोगों को किराने की दुकान तक जाने के लिए भी पुलिस से मंजूरी लेना पड़ती है। सरकारी अमीरात्स एयरलाइन द्वारा नियंत्रित कंपनी मैरीटाइम एंड मर्सेंटाइल इंटरनेशनल (एमएमआई) तथा अफ्रीकन एंड ईस्टर्न ने साझेदारी करके एक वेबसाइट बनाई है जिसमें वे शराब और बीयर को घर तक पहुंचाने की पेशकश दे रहे हैं। दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने माना कि इस महामारी का इस साल के उनके राजस्व पर असर पड़ेगा। एमएमआई के प्रबंध निदेशक माइक ग्लेन ने कहा कि हम डिलीवरी के शुरुआती दिनों में हैं और इसमें लोगों की पहले से ही अधिक दिलचस्पी है।

तलाक और विवाह स्थगित

दुबई में वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका के तहत अगले आदेश तक लोगों का जमावड़ा रोकने के लिए विवाह और तलाक को रोक दिया गया है। दुबई के न्याय विभाग ने कहा कि यह कदम महामारी को अमीरात में फैलने से रोकने के मकसद से उठाया गया है। यहां लॉकडाउन सख्ती से लागू किया गया है। यूएई में संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले आए हैं जबकि इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है।