सिंगापुर में एक महीने के लॉकडाउन की घोषणा, स्पेन में लगातार दूसरे दिन 900 से अधिक मौतें

सिंगापुर में एक महीने के लॉकडाउन की घोषणा, स्पेन में लगातार दूसरे दिन 900 से अधिक मौतें

कोरोना वायरस से दुनियाभर में तबाही मची हुई है। दुनियाभर के 204 देशों में फैल चुके इस वायरस से करीब 10 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 52 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दो लाख 12 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। इस महामारी से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है। यहां 24 घंटे में 29 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1169 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 6000 से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 44 हजार हो गई है। 

स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। देश में ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब इस संक्रमण ने 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। स्पेन में पिछले 24 घंटों में 932 लोगों की मौत हो गई। देश में अभी तक इस संक्रमण से 10,935 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,17,710 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इस बात की पुष्टि होती है कि नए मामलों और मृतक संख्या के बढ़ने की दर में लगातार कमी आ रही है।

ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारीजानी कोरोना से संक्रमित

  • ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारीजानी को घातक कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ के सलाहकार सहित कम से कम सात अधिकारियों और सांसदों की वायरस से मौत हो गई है।

‘द योगी बीयर शो’ को आवाज देने वाली अभिनेत्री जूली बेनेट की कोरोना से मौत

  • हैन्ना-बारबरा कार्टून सीरीज ‘द योगी बीयर शो’ में सिंडी बीयर की आवाज के लिए पहचानी जाने वाली अनुभवी कलाकार जूली बेनेट की कोरोना वायरस के कारण 88 साल की उम्र में मौत हो गई।
  • उनके टैलेंट एजेंट मार्क श्रोग्स ने फॉक्स न्यूज को बताया कि बेनेट की लॉस एंजिलिस में सेडार्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में 31 मार्च को मौत हो गई।
  • हाल ही में बेनेट ने ‘गार्फील्ड एंड फ्रेंड्स’ और ‘स्पाइडर-मैन : द एनिमेटेड सीरीज’ में अपनी आवाज दी थी।

पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या 2,400 के पार

  • पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को 2,400 से ज्यादा हो गए।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,450 हो गए। देश में इस वैश्विक महामारी से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 126 लोग अब तक स्वस्थ हो गए हैं।
  • देश के सबसे बड़े पंजाब प्रांत में 920 मामले, सिंध में 783, खैबर पख्तूनख्वा में 311, बलूचिस्तान में 169, गिलगित-बाल्टिस्तान में 190, इस्लामाबाद में 68 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ मामले सामने आए हैं।