बढ़ सकता है प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन !, मुख्यमंत्री कल करेंगे मंत्रिमंडल के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा

बढ़ सकता है प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन !, मुख्यमंत्री कल करेंगे मंत्रिमंडल के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा

रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में अभी लॉकडाउन जारी है। हालांकि लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना संक्रमित मामलों के मद्देनजर इस बात की आशंका लगाई जा रही है कि प्रदेश सरकार इस लॉकडाउन को और आगे बढ़ा सकती है। फिलहाल इस बारे में कोई अधिकारिक निर्देश तो सामने नहीं आए हैं लेकिन कल होने वाली समीक्षा बैठक को लेकर इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

राजधानी सहित बीरगांव, सरगुजा एवं बलौदाबाजार में 28 जुलाई को लॉकडाउन खत्म हो रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा कल इन क्षेत्रों सहित अन्य निकाय क्षेत्रों में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है। जिसमें लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना है या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है। हालांकि विश्वसनीय सूत्रों की माने तो लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है।