इस कांग्रेस नेता ने 60 साल की उम्र में रचाई शादी, लगा बधाईयों का तांता
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने 60 साल की उम्र में अपनी दोस्त रवीना खुराना से शादी कर ली है। दोनों ने दिल्ली के एक निजी होटल में शादी रचाई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए उनकी शादी की खबर सार्वजनिक की। उन्होंने मुकुल वासनिक को जिंदगी की नई पारी की शुभकामनाएं दीं और तस्वीरें शेयर कीं।
मनीष तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नए शादीशुदा जोड़े मुकुल वासनिक और रवीना खुराना को मेरी और नाजनीन (पत्नी) की तरफ से बधाई। शादी समारोह में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मनीष तिवारी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता मौजूद रहे।