तब्लीगी जमात के 620 लोग कोरोना पॉजिटिव, भारत के 22 राज्यों में संक्रमण का खतरा - रिपोर्ट का अनुमान

तब्लीगी जमात के 620 लोग कोरोना पॉजिटिव, भारत के 22 राज्यों में संक्रमण का खतरा - रिपोर्ट का अनुमान

नई दिल्ली। दिल्ली में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए लोगों के जरिए मलेशिया और पाकिस्तान में भी संक्रमण फैल रहा है। अमेरिकी प्रतिष्ठित अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया में पिछले दिनों तब्लीगी जमात के सम्मेलन में गए 620 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 15 अलग-अलग देशों के लोग हैं। सम्मेलन में शामिल हुए दो लोग फिलस्तीन गए। दो पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गए। उसी दौरान दो लोग किर्गिस्तान गए। वहां कई लोगों से मिलने के बाद वे दोनों पॉजिटिव मिले। इधर, लाहौर पहुंचे दोनों लोगों से कई लोगों को संक्रमण हुआ। यहीं से संक्रमण पाकिस्तान के सबसे समृद्ध प्रांत पंजाब में पहुंचा। पाकिस्तान के सबसे ज्यादा 748 संक्रमित पंजाब में ही हैं। वहीं, पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार सिंध के हैदराबाद में कुल 43 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 36 तब्लीगी जमात के आयोजन में गए थे। 

देश के 22 राज्यों में संक्रमण का खतरा बढ़ा

मरकज में 1 से 15 मार्च के बीच हुए कार्यक्रम में देश-विदेश के 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। लेकिन, इसके बाद भी करीब 2000 से ज्यादा लोग लॉकडाउन के बावजूद यहां रुके रहे, जबकि ज्यादातर लॉकडाउन से पहले अपने घरों को लौट गए। यहां से संक्रमण का कनेक्शन दिल्ली समेत देश के 22 राज्यों से जुड़ रहा है।

इनमें तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी, कर्नाटक, अंडमान निकोबार, आंध्रप्रदेश, श्रीनगर, दिल्ली, ओडिशा, प.बंगाल, हिमाचल, राजस्थान, गुजरात, मेघालय, मणिपुर, बिहार, केरल और छत्तीसगढ़ शामिल है। यहां से निकले लोगों की तलाश में इन राज्यों में अभियान छेड़ा गया है। इनमें से कई लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि मरकज से गए लोगों में से अब तक 378 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। संख्या लगातार बढ़ रही है।