राजधानी के बाद यहां मिला कोरोना का संदिग्ध, आइसोलेशन वार्ड में निगरानी जारी
मुंगेली। राजधानी के बाद मुंगेली में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध केस सामने आया है। फिलहाल जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए मरीज को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मरीज जीविकोपार्जन के लिए लखनऊ गया हुआ था। मरीज हाल ही में लखनऊ से लौटा है। मरीज का ब्लड सैंपल लिया गया है। जिले में कोरोना का पहला संदिग्ध मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है। ब्लड सैंपल को जाँच के लिए नेशनल वायरल इंस्टीट्यूट पुणे भेजा जाएगा।