कोरोना के तीन मरीज आए सामने, भेजा गया मेकाहारा
भिलाई। दुर्ग जिले में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। प्रशासन के अनुसार गोडपेंड्री पाटन की महिला जो दिल्ली से आई थी। एक नंदेली, धमधा और 1 भिलाई का है। भिलाई वाला नागरिक फ्लाइट से लौटा और रेड जोन से आने की वजह से वहीं सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर जांच हुई। यहां पॉजिटिव रिजल्ट आया। इन्हें मेकाहारा भेजा गया है।