कोरोना से अब तक देश में 109 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के हालात को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में रविवार से लेकर आज तक कोरोना वायरस के 693 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 4067 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
सचिव ने बताया कि देश में अब तक इस खतरनाक वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि देश के 4067 मामलों में से 1445 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है। भारत में जितने भी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, उनमें से 76 फीसदी मरीज पुरुष हैं और 24 फीसदी महिलाएं हैं।
63 फीसदी मृतकों की उम्र 60 वर्ष के ऊपर
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 30 लोगों की कल मौत हुई। मरने वालों में 63 फीसदी लोगों की उम्र 60 वर्ष के ऊपर थी, 30 फीसदी मरने वाले लोग की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच रही। वही कोरोना से मरने वाले सात फीसदी लोगों की उम्र 40 वर्ष से कम रही।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हमने कोविड-19 के रोगियों के संपर्क में आए लोगों और उनका इलाज कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग की अनुमति दी है, हालांकि अभी तक इसकी प्रभावकारिता के सीमित प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्तर पर इसका उपयोग करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
25,000 तब्लीगी जमात के कार्यकर्ता और उनके संपर्क में आए लोगों को पृथकता केंद्र भेजा गया
संवाददता सम्मेलन में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि हमने 25,000 तब्लीगी जमात के कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों को पृथकता केंद्र में भेजा है। उन्होंने बताया कि तब्लीगी कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के जिन पांच गांवों का दौरा किया था, उसे सील कर दिया गया है।
पांच लाख जांच किट का ऑर्डर दिया गया
संवाददाता सम्मेलन में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि पांच लाख जांच किट का ऑर्डर दिया गया है, जिनमें से 2.5 लाख किट आठ से नौ अप्रैल के बीच पहुंचा दी जाएंगी।