भिलाई निवासी एम्स के डॉक्टर पाए गए कोरोना पॉजीटिव, प्रशासन ने देर रात सील किया इलाका

भिलाई नगर। भिलाई निवासी एम्स रायपुर के कोरोना वार्ड इंचार्ज डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। जिसके बाद प्रशासन ने कुबेर आपर्टमेंट को पूरी तरह से सील कर दिया है। हालांकि वार्ड प्रभारी होने के नाते उन्होंने पूरी सावधानी बरती और इस पूरे संक्रमण काल में बहुत कम ही यहां आते थे। फिलहाल पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। बताते हैं कि एम्स के कोरोना वार्ड प्रभारी डॉक्टर की पत्नी भी पेशे से डॉक्टर है। घर में काम करने वाले अन्य लोगों को भी होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। आसपास के लोग बताते हैं एम्स के कोरोना वार्ड प्रभारी के बच्चे घर से बाहर नहीं निकलते थे। सभी नियमों का पालन कर रहे थे।
COVID 19 Update-These 52 patients include one Lab Technician each from AIIMS and State Health Department and one doctor from AIIMS.#CoronaWarriors
— AIIMS, Raipur, CG