कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वायर ड्राइंग एसो. ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, उद्योग मंत्री को सौंपी 5 लाख की सहयोग राशि

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वायर ड्राइंग एसो. ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, उद्योग मंत्री को सौंपी 5 लाख की सहयोग राशि

रायपुर। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में जिस तरह से कहर बरपाया हुआ है, उसकी वजह लोगों को व्यक्तिगत रूप से बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। लॉकडाउन की वजह से जहां अर्थव्यवस्था जहां पूरी तरह थम सी गई है। वहीं निचले तबके के लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री की पहल पर सीएम राहत कोष की स्थापना की गई। जिसमें प्रदेश के जनप्रतिनिधि एवं सशक्तजनों द्वारा निस्वार्थ भाव से मानव सेवा की ओर पहल कर आर्थिक रूप से भरपूर सहयोग किया है।

इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ वायर इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा से भेंट कर उन्हें 5 लाख रूपए की सहयोग राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान की गई। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने मंत्री श्री लखमा से इस संदर्भ में चर्चा के दौरान कहा कि विपदा के इस समय में एक साथ मिलकर इसका सामना किया जा सकता है। इस क्रम में सरकार द्वारा आमजनों की कुशलता के लिए उचित प्रयास किये जा रहे हैं। जिससे प्रेरित होकर एसोसिएशन भी इसमें अपना छोटा का सहयोग इस राशि के रूप में कर रहा है। प्रतिनिधिमण्डल ने चर्चा के दौरान उद्योगमंत्री के लॉकडाउन के दौरान बंद उद्योगों के न्यूनतम प्रभार में छुट देने सहित उद्योग जगत की अन्य प्रमुख बिंदुओं पर भी उनका ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर मंत्री श्री लखमा द्वारा इस ओर सकारात्मक कदम उठाए जाने के आश्वासन दिया गया।