आमजनों के लिए खुला पावर हाउस अण्डरब्रिज, पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए की थी पहल
भिलाई नगर। पावर हाउस स्थित अण्डरब्रिज आमजनों के लिए खुल गया है। लोगों ने यहां से आवागमन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक इसका विधिवत रूप से लोकार्पण नहीं हुआ है लेकिन लोग अब आवागमन के लिए इसका पूरा लाभ ले रहे हैं।
मालूम हो कि भाजपा सरकार के शासनकाल में तत्कालीन उच्च शिक्षामंत्री व भिलाई के पूर्व विधायक प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने लोगों की सुविधा के मद्देनजर इस ओर पहल करते हुए पावर हाउस रेलवे क्रासिंग में अण्डरब्रिज के लिए राशि स्वीकृत कराई थी।