Breaking News - कोरोना के तीन संदिग्ध आए सामने, रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजीटिव
जगदलपुर। यहां तीन मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ये तीनों मजदूर रैपिड टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। फिलहाल इनका सैंपल एम्स भेजा जा रहा है। वहां से पुष्टि होने के बाद ही इन्हें इलाज के लिए भेजा जाएगा। तीनों मजदूर जगदलपुर बस्तर के हैं। फिलहाल RT-PCR टेस्ट के बाद ही इसकी अंतिम रूप से पुष्टि की जाएगी।
बता दें कि रैपिड टेस्ट किट से जांच को फाइनल नहीं माना जाता है। इसलिए जब तक RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार करना होगा, इसके पहले भी रैपिड टेस्ट किट से जांच में कई मरीज पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।