ऑनलाइन क्लास में पॉर्न फिल्म, इस ऐप पर फिर उठने लगे सवाल

ऑनलाइन क्लास में पॉर्न फिल्म, इस ऐप पर फिर उठने लगे सवाल

नई दिल्ली। लगातार गलत कारणों से चर्चा में बने जूम ऐप को लेकर एक नया मामला सामने आया है। ये मामला पॉर्न फिल्म से जुड़ा है। दरअसल ये पूरा मामला चंडीगढ़ के एक स्कूल का है। जहां टीचर जूम ऐप से स्टूडेंट्स को साइंस पढ़ाने वाली थीं कि तभी स्टूडेंट्स की स्क्रीन पर पॉर्न फिल्म चलने लगी। 

चंडीगढ़ के एक स्कूल ने ऑनलाइन क्लासेज के लिए जूम ऐप का इस्तेमाल शुरू किया था। 18 अप्रैल को जब जूम ऑनलाइन क्लास को हैक किया गया उस वक्त टीचर कॉन्फ्रेंस को लॉक कर ऑडियो-विडियो क्वॉलिटी चेक कर रही थीं। सबकुछ चेक करने के बाद टीचर 10वीं के 45 स्टूडेंट्स को रिप्रॉडक्शन चैप्टर पढ़ाना शुरू करने वाली थीं कि तभी स्टूडेंट्स के स्क्रीन पर पॉर्न फिल्म चलने लगी।

जूम ऐप के बारे में टीचर को ज्यादा जानकारी नहीं थी। इसीलिए करीब 5 मिनट तक उन्हें समझ ही नहीं आया कि चल रही पॉर्न फिल्म को बंद कैसे किया जाए। इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने उस स्टूडेंट से भी संपर्क किया जिसके स्क्रीन से पॉर्न फिल्म प्ले की गई थी। मैनेजमेंट को पहली बार लगा कि स्टूडेंट ने जानबूझकर ऐसा किया है। हालांकि, स्टूडेंट ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि जब क्लास शुरू होने वाली थी तो उसके पिता वहीं मौजूद थे।

स्कूल मैनेजमेंट ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। वहीं, साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स ने इसे जूम बॉम्बिंग बताया है। जब कोई अनजान यूजर जूम मीटिंग या क्लास में जबर्दस्ती एंटर कर जाता है, तो उसे जूम बॉम्बिंग कहते हैं। पिछले कुछ वक्त में ऐसी कई घटनाएं सुनने को मिली हैं, जिनमें हैकर्स ने मीटिंग या क्लासेज को हैक कर भड़काऊ फोटो दिखाने के साथ ही पॉर्न फिल्म को प्ले किया है। इतना ही नहीं, ये हैकर जूम बॉम्बिंग से मेंबर्स की निजी जानकारियों को भी सार्वजनिक कर देते हैं।