भिलाई टाउनशिप में मिला कोरोना का एक मरीज, हाल ही में दिल्ली से लौटा था
भिलाई नगर। भिलाई टाउनशिप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार टाउनशिप में कोरोना का एक मामला सामने आया है। जहां हाल ही में लौटे बीएसएफ जवान को कोरोना हुआ है। जिले के सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि की है। सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि बीएसएफ का जवान सेक्टर -4 परिसर में ही क्वारंटीन किया गया था। जवान को जुनवानी स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।