किराना दुकान में लगी भीषण आग, साथ में लगा मकान भी आया चपेट में
डौंडीलोहारा। यहां के दुर्गा चौक स्थित मदन किराना में भीषण आग लग गई। जिसके साथ ही दुकान से लगा मकान भी इसकी चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि इस आग से किराना दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी इस पर काबू नहीं पा सकीं। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।