प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित, अन्य पदाधिकारी भी आए चपेट में

देश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। बॉलीवुड के बाद अब राजनैतिक पार्टियां भी इसके कहर से अछूते नहीं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित, अन्य पदाधिकारी भी आए चपेट में

पटना। देश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। बॉलीवुड के बाद अब राजनैतिक पार्टियां भी इसके कहर से अछूते नहीं। ऐसा ही ताजा मामला बिहार में सामने आया है। जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र, महामंत्री देवेश कुमार सहित प्रदेश स्तर के 5 पदाधिकारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। संजय जायसवाल की पत्नी और मां की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।पार्टी सूत्रों के से मिली जानकारी के अनुसार संजय जायसवाल को सर्दी खांसी व हल्का बुखार था। पिछले सप्ताह वह पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होने आए थे।

गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी के पांच अन्य पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18,853 तक पहुंच गई है. पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 1000 से ज्यादा लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है।