कोरोना के चलते मोदी ने होली मिलन को किया ना, दिया ये संदेश

कोरोना के चलते मोदी ने होली मिलन को किया ना, दिया ये संदेश

नई दिल्ली। विश्वभर में अपना कहर ढा रहे कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। पीएम ने इस बार किसी भी होली मिलन के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। उन्होंने ट्विट कर जानकारी दी है कि 'दुनियाभर के एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए कि किसी बड़े स्तर पर कोई प्रोग्राम न किया जाए, ज्यादा लोगों को एक जगह एकत्रित न किया जाए। इसलिए इस साल मैंने फैसला किया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा।'

 

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है: मोदी
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी का जायजा लिया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर तैयारी की गहन समीक्षा की। भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।