साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को, आपकी राशि पर पड़ेगा ये असर....

साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को, आपकी राशि पर पड़ेगा ये असर....

रायपुर। साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को होने वाला है। माना जा रहा है यह इस साल का सबसे बड़ा ग्रहण है। इस दौरान सूर्य एक चमकीले छल्ले जैसा नजर आएगा। ये वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा जिसमें चंद्रमा की छाया सूर्य के 99 फीसदी भाग को ढक लेगी। बताया जा रहा है कि हर 18 साल बाद इस तरह का सूर्य ग्रहण होता है। यह घटना सदा सर्वदा अमावस्या को होती है। ज्योतिष के अनुसार माना जा रहा है कि कोरोना महामारी 2019 के आखिरी सूर्य ग्रहण से शुरू हुई थी और इस साल के पहले सूर्य ग्रहण पर जाकर यह कम होना शुरू हो सकती होगी। इसका कई राशियों पर भी प्रभाव पड़ सकता है।

ज्योतिष के अनुसार इस सूर्यग्रहण से मिथुन को विशेष कष्ट के योग हैं। वृष, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुंभ, मीन को अशुभ के योग बन रहे हैं। मेष, सिंह, कन्या और मकर को शुभ रहेगा। धनु को मध्यम फल रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रहण की शुरुआत 21 जून को सुबह 10 बजकर 14 मिनट से होगी। इसका मोक्ष काल 1 बजकर 38 मिनट पर होगा। ग्रहण अपने पूर्ण प्रभाव में 11 बजकर 56 मिनट पर होगा। कुल 3 घंटे 24 मिनट के लिए ग्रहण लगेगा। सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है। इस वजह से यह 20 जून की रात 10 बजकर 14 मिनट से शुरू होगा और ग्रहण की समाप्ति के साथ सूतक खत्म होगा। साल का दूसरा सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को पड़ेगा, हालांकि यह भारत में नहीं दिखेगा।