प्रदेश में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ्यमंत्री ने ट्विट कर दी जानकारी

प्रदेश में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव, स्वास्थ्यमंत्री ने ट्विट कर दी जानकारी

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का एक और पॉजीटिव केस सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी ट्विट करते हुए बताया कि यह 11वां मरीज कोरबा के कटघोरा से है। जो मस्जिद में ठहरा हुआ था। फिलहाल 52 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज को रायपुर एम्स लाया जा रहा है। जिसके बाद एम्स में उपचार की शुरुआत होगी।

मालूम हो कि अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि 'छत्तीसगढ़ में पाया गया एक और # Covid19 पॉजिटिव केस। वास्तव में यही कारण है कि मैं लॉकडाउन खोलने में जल्दबाजी करने के खिलाफ आगाह कर रहा हूं। हमें अपने निर्णयों के लिए वैज्ञानिक आधार रखने के लिए और अधिक परीक्षण करने की आवश्यकता है।