यहां सुबह 3 बजे लगी कोर्ट, सवा 5 बजे आरोपी पहुंचे जेल की सलाखों के पीछे, पढ़ें ये खबर...

यहां सुबह 3 बजे लगी कोर्ट, सवा 5 बजे आरोपी पहुंचे जेल की सलाखों के पीछे, पढ़ें ये खबर...

मुरादाबाद। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाने वाले 17 लोगों को आज कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गौर करने वाली बात ये है कि सुनवाई के लिए यहां कोर्ट की कार्रवाई सुबह 3 बजे शुरू हुई। सुबह सवा पांच बजे इन सभी को जेल की सलाखों के  पीछे पहुंचा दिया गया। 

नवाबपुरा में चिकित्सीय व पुलिस टीम  पर पत्थर बरसाने के आरोपी 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और तत्काल इन्हें कोर्ट में पेश करने की गुजारिश की। अदालत ने भी मामले की नजाकत को समझा और सुबह तीन बजे रिमांड मजिस्ट्रेट ने अपने घर पर ही इस मामले की सुनवाई की। अदालत ने सात महिलाओं समेत इन सभी 17 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाई और सुबह सवा पांच बजे इन सभी आरोपियों को जेल पहुंचा दिया।

ये है मामला

गौरतलब है कि थाना नागफनी के मुहल्ला नवाबपुरा में बुधवार को चिकित्सकीय एवं पुलिस टीम पर उस समय जमकर पथराव हुआ जब यह टीम यहां लोगों को क्वारंटीन करने के लिए लेने गई थी। इसी मुहल्ले के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है और उसी के संपर्क के लोगों को क्वारंटीन किया जाना था। इस पथराव में एक डॉक्टर,फार्मेसिस्ट समेत छह स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए और पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। फायरिंग भी हुई। डीएम, एसएसपी को मौके पर जाकर जूझना पड़ा।