28 अगस्त को नए विस भवन का हो सकता है शिलान्यास, कांग्रेस अध्यक्षा इस तरह होंगी शामिल!

28 अगस्त को नए विस भवन का हो सकता है शिलान्यास, कांग्रेस अध्यक्षा इस तरह होंगी शामिल!

रायपुर। नवा रायपुर में प्रस्तावित नए विधानसभा भवन के  का शिलान्यास कार्यक्रम 28 अगस्त को आयोजित किया जा सकता है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी इस निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगी। यह कार्यक्रम कोरोना इफेक्ट की वजह से ऑनलाइन माध्यम से संचालित होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीमती गांधी और राहुुल गांधी को न्योता भेज दिया है। राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले नए विधानसभा भवन का डिजाइन तैयार किया गया है तथा निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। नवा रायपुर में मुख्यमंत्री निवास, राजभवन तथा मंत्रियों के निवास बनाने का काम भी चल रहा है। नवा रायपुर में जिस जगह नए विधानसभा भवन का निर्माण होना है, वह मंत्रालय के समीप ही है।