कांकेर उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने चुनाव से वापस खींचे हाथ, एकता पैनल में दरार

- चेम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रदेश स्तरीय चुनाव  - व्यापारी एकता पैनल नहीं बना रही व्यापारियों के बीच पकड़

कांकेर उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने चुनाव से वापस खींचे हाथ, एकता पैनल में दरार

कांकेर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज का प्रदेश स्तरीय चुनाव जोरों पर है। चुनाव में प्रदेश स्तर के प्रत्याशियों द्वारा प्रचार कार्य जोरों पर है। इसके साथ ही जिला इकाई के लिए प्रत्याशियों की घोषणा चल रही है। इसी बीच व्यापारी एकता पैनल में दरार पड़ती दिख रही है। पहले ही व्यापारियों के बीच पकड़ बनाने में नाकाम दिख रहे व्यापार एकता पैनल के सामने अब कांकेर में भी परेशानी खड़ी हो गई है। यहां उपाध्यक्ष पद के चुने गए प्रत्याशी ने घोषणा के कुछ देर बाद ही चुनाव से अपना नाम वापस खींचते हुए पैनल का साथ छोड़ दिया।

हरनेक सिंह औजाला इसके पूर्व भी उपाध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन आपसी खींचतान और दबावपूर्वक प्रत्याशी बनाये जाने के चलते आज उन्होंने चुनाव से हाथ वापस खींच लिये। ज्ञात हो कि कल ही व्यापार एकता पैनल द्वारा उन्हें उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया था हालांकि इसके पहले भी कई जिला इकाइयों में पैनल को प्रत्याशी चयन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।