Breaking News - ADG की बेटी और पत्नी मिली कोरोना संक्रमित

Breaking News -  ADG की बेटी और पत्नी मिली कोरोना संक्रमित

रायपुर। राजधानी में  कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। कुछ दिन पहले नक्सल DIG कोरोना पॉजिटिव मिले थे, अब ADG योजना प्रबंध की  पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। वरिष्ठ  आईपीएस अफसरो के घर में कोरोना के केस मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है। लॉकडाउन की वजह से अभी ADG योजना प्रबंध आफिस नहीं जा रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के पहले ADG लगातार आफिस आ रहे थे। हालाँकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहाँ आम सर्वेंट काम नही करते। पुलिस बटालियन के जवान घरों में काम करते हैं।

संभावना है कि उन जवानों से ही अफसरों के घरों में संक्रमण पहुंच रहा है। रायपुर के शांति नगर में रहने वाले ADG की बेटी और पत्नी कोरोना संक्रमित मिली है लॉकडाउन के चौथे  दिन राजधानी के कंटेनमेंट जोन को फोकस कर की गई कोरोना की जांच और लिए गए आठ सौ से ज्यादा सैंपल में सवा दो सौ से ज्यादा मरीज सामने आ गए।