भिलाई के इस प्रमुख बाजार का श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने किया नामकरण, ये है वजह...
भिलाई नगर। बॉर्डर में भारत - चीन के बीच बढ़े तनाव के बाद चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गये हमले के विरोध में पूरा देश एकजुट हो गया है। एक ओर जहां केंद्र सरकार अपने स्तर पर चीन का विरोध कर रही है। वहीं आमजन भी इस विरोध में पीछे नहीं रहे हैं। इन दिनों पूरे देश में चाइना के सामानों का बॉयकाट करने की मुहिम चल रही है। इसी क्रम में श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा आज शहर के प्रमुख बाजारों में से एक चाइना बाजार का नामकरण किया गया।
समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में आज सैकड़ों रामभक्तों ने बीएसपी के बोरिया गेट के समक्ष लगने वाला चाइना बाजार का नामकरण कर उसे भारत बाजार का नाम दिया। साथ ही साथ चीन द्वारा की गई इस कायराना हरकत का जमकर विरोध किया। श्री पाण्डेय ने बताया कि भारत देश अन्य सभी देशों से हमेशा ही मैत्रीपूर्ण संबंध बनाये रखता है बावजूद इसके पड़ोसी देश इस तरह की कायराना हरकत कर रहे हैं जो कि किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम इसका विरोध करते हैं और चीन के उत्पादों का बहिष्कार करेंगे।