कोरोना का कहर जारी, दिनभर में 39 मामले आए सामने
रायपुर। प्रदेश में कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुबह कोरोना के 19 मरीज मिलने के बाद देर शाम होते 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गयी है। देर शाम जो 20 नये मरीज मिले हैं, उनमें कवर्धा में 5, बलौदाबाजार में 4, बालोद में 4, गरियाबंद में 3, राजनांदगांव में 2 और दुर्ग में 2 नये मरीज शामिल हैं।
COVID 19 Update- Out of 20 new patients found positive recently, 18 will be admitted in AIIMS Raipur and remaining 02 will be admitted in Rajnandgaon. Presently, there are 26 patients getting treatment at AIIMS.#CoronaPandemic #CoronaUpdatesInIndia
— AIIMS, Raipur, CG