भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने जारी किया उमर खालिद का वीडियो, दिल्ली दंगों से जुड़ी ये बड़ी बात आई सामने

भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने जारी किया उमर खालिद का वीडियो, दिल्ली दंगों से जुड़ी ये बड़ी बात आई सामने

नई दिल्ली। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय एवं तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर में एक वीडियो जारी किया है। वीडियो उमर खालिद का है जिससे जुड़ा यह आरोप लगाया गया है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने ट्रंप के भारत आने से पहले ही दिल्ली हिंसा की साजिश रच दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश ये थी कि जिस दिन अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आएंगे उस दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग सड़कों पर उतरेंगे और देश को बदनाम करने की कोशिश करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर हरि नगर सीट से चुनाव लड़ने वाले तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पूर्व जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया है कि यह वीडियो 17 फरवरी का है। बग्गा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जिहादी ताकतों द्वारा ये साजिश पहले ही रच दी गई थी कि जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप भारत मे आएंगे उस दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग सड़कों पर उतरेगा और देश को बदनाम करने की कोशिश करेगा। 17 फरवरी का उमर खालिद का ये भाषण उसी का सबूत है।' 

वहीं अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में उमर का वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'उमर खालिद जिस पर पहले से ही देशद्रोह का केस चल रहा है, ने 17 फरवरी को अमरावती में एक भाषण दिया था। इसमें उसने बड़ी मात्रा में मुस्लिम श्रोताओं को बड़ी संख्या में सड़क पर उतरने के लिए कहा था जब 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप भारत आएंगे। क्या दिल्ली हिंसा की योजना टुकड़े-टुकड़े गैंग ने हफ्तों पहले बना ली थी?