लॉकडाउन में कुछ बदला- बदला सा है भिलाई, तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
भिलाई नगर। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच भिलाई का नजारा कुछ बदला- बदला सा है। ये नजारा इतना मनोरम है कि आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। जिस तरफ ही नजर घुमाओ वहां हरियाली, रंग- बिरंगी तितलियां नजर आ रही हैं। हल्ले- गुल्ले से दूर प्रकृति का एक ऐसा रूप सबको देखने को मिल रहा था, जो दौड़ाभागी वाली जिंदगी में कभी किसी के सामने आ ही नहीं पाया।
भिलाई बीएसपी टाउनशिप की प्रमुख रोड जो सेक्टर - 9 अस्पताल और संयंत्र के मुख्य मार्ग को जोड़ने का कार्य करती है, का नजारा इन दिनों काफी मनोरम है। सड़क के दोनों ओर हरे- भरे वृक्ष, उसमें पीले- पीले फूल, खुला आसमान और बिना किसी शोर शराबे का यह नजारा आपको भी दीवाना बना देगा।