पूर्व पीएम हत्याकांड के दोषी ने अदालत में दायर की याचिका, मांगा इस अभिनेता की रिहाई का ब्यौरा

पूर्व पीएम हत्याकांड के दोषी ने अदालत में दायर की याचिका, मांगा इस अभिनेता की रिहाई का ब्यौरा

मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने  1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में दोषी ठहराए गए अभिनेता संजय दत्ता की समय पूर्व रिहाई का ब्यौरा मांगा है। वहीं कोर्ट ने पेरारिवलन की याचिका को स्वीकार कर लिया है। माना जा रहा है कि इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है। 

  • राजीव गांधी हत्याकांड में बैटरियां उपलब्ध कराई थी

हत्याकांड के लिए पेरारिवलन ने दो बैटरियां उपलब्ध कराई थी। इसके कारण 19 साल की उम्र में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इन्हीं बैटरियों का इस्तेमाल पूर्व प्रधानमंत्री को मारने में इस्तेमाल बम में किया गया था। फिलहाल, पेरारिवलन चेन्नई की केंद्रीय जेल में है। पेरारिवलन ने पिछले हफ्ते अपने वकील नीलेश उके के जरिए हाईकोर्ट में अर्जी दी। इससे पहले सूचना के अधिकार के तहत वह अपने सवालों का महाराष्ट्र जेल विभाग से जवाब हासिल करने में असफल रहा था।

  • आरटीआई से जवाब नहीं मिलने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया

पेरारिवलन की याचिका के अनुसार, उसने मार्च 2016 में येरवडा जेल को आरटीआई आवेदन देकर यह जानना चाहा कि संजय की समय पूर्व रिहाई से पहले केंद्र और राज्य सरकार की राय ली गई थी या नहीं। जवाब नहीं मिलने पर वह अपीलीय प्राधिकरण के पास पहुंचा। यह कहते हुए उसे सूचना देने से इनकार कर दिया कि इसका संबंध तीसरे व्यक्ति से है। इसके बाद वह राज्य सूचना आयोग पहुंचा, जिसने अपर्याप्त और अस्पष्ट आदेश जारी किया था। अब उसने हाईकोर्ट में अपील की है।