Bhilai Big Breaking - 12 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, बीएसएफ के जवान भी हैं लिस्ट में
भिलाई नगर। 7 BSF जवान एवं 2 निजी अस्पताल की नर्स सहित 12 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। सभी को कोविद अस्पताल शंकराचार्य जुनवानी मे भेजने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीएम शाह अस्पताल व स्पर्श अस्पताल की महिला नर्स 07 BSF जवान जो की क्वारंटाइन सेन्टर मे थे। इनके अलावा रिसाली सेक्टर की महिला कैम्प 01 मे एक व्यक्ति के अलावा विवेकानंद नगर की महिला कोरोना संक्रमित पाये गये। सभी 12 लोगों का पिछ्ले दिनों टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट आज मिलने पर सभी 12 लोगो को कोविद अस्पताल शंकराचार्य जुनवानी मे भेजने की तैयारी किया जा रहा है। इनमें 02 नर्स सहित 04 महिला शामिल है ।