निर्भया दुष्कर्म कांड - दोषियों को कल ही होगी फांसी ! पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज की याचिका
नई दिल्ली। निर्भया कांड के दोषियों को आज पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने दोषी अक्षय और पवन द्वारा लगाई गई याचिका खारिज कर दी है। जिसमें उनके द्वारा डेथ वारंट पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी। फैसला आने के बाद निर्भया की मां ने कहा कि ये लोग जानबूझकर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कल उन्हें फांसी होगी।
Nirbhaya gangrape case convict Pawan Kumar Gupta's curative petition dismissed by Supreme Court
— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2020
Read @ANI story | https://t.co/hk2QhZl6XI pic.twitter.com/bODWG1v2Pr
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि अक्षय ने 31 जनवरी को दया याचिका दायर की थी। अगले दिन उसने पत्र लिखा कि याचिका में कुछ दस्तावेज अधूरे हैं, इसलिए वह दोबारा याचिका दायर करना चाहता है। सरकारी वकील ने दलील दी कि जेल प्रशासन ने सभी दस्तावेजों को जमा किया था और चेक करने के बाद ही तीन फरवरी को याचिका दायर की गई। उन्होंने यह भी दलील दी कि राष्ट्रपति ने सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद ही पांच फरवरी को उसकी दया याचिका खारिज की थी। इसलिए अक्षय की ओर से किया जा रहा दस्तावेज अधूरे होने का दावा गलत है। उसके पास दोबारा दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं है।
साथ ही दोबारा दया याचिका दायर करने के संबंध में हमें कोई जानकारी भी नहीं मिली है। वहीं इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन को खारिज कर दिया। इसके बाद ही पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट पर रोक लगाए जाने की मांग करने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।