छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव, अस्पताल में किये गये भर्ती
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव से कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही साथ उनके परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में आए लोगों को भी क्वारेंटाइन किया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज कोरोना के 15 मरीज मिले हैं। जिसमें 2 राजनांदगांव से 7, डोंगरगांव से 1, खैरागढ़ से 2 और बागनदी से 1, जबकि 1 मरीज मोहला से शामिल है.